IND vs ENG / डेब्यू के इंतजार में कटते जा रहे दिन, अभी तक टीम इंडिया की नहीं मिली कैप

By Tatkaal Khabar / 16-07-2025 02:33:57 am | 135 Views | 0 Comments
#

IND vs ENG: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। अब तक तीन मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड ने दो में जीत हासिल की, जबकि एक में भारत को सफलता मिली। सीरीज का नतीजा अभी अनिश्चित है, लेकिन भारतीय टीम के एक खिलाड़ी का इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। यह खिलाड़ी हैं अभिमन्यु ईश्वरन, जिनका भारतीय टेस्ट कैप का सपना अभी तक अधूरा है।

लगातार इंतजार, लेकिन मौका नहीं
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में तीन टेस्ट खेले, लेकिन अभिमन्यु को अब तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। यह पहली बार नहीं है कि अभिमन्यु को इस तरह बाहर बैठना पड़ रहा है। इससे पहले, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वे भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे। तब भी उम्मीद थी कि उनकी सालों की मेहनत रंग लाएगी और शायद उन्हें डेब्यू का मौका मिलेगा। लेकिन वह दौरा भी पूरा हो गया, और अभिमन्यु का इंतजार वैसा ही रहा।

भारतीय टीम में बड़े बदलाव
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से लेकर इंग्लैंड दौरे तक भारतीय टेस्ट टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया, और कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया। अभिमन्यु को भी एक बार फिर स्क्वॉड में जगह मिली, लेकिन वे अभी तक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए। बिना डेब्यू के भारतीय कैप का सपना पूरा होना मुश्किल है।

साई सुदर्शन और करुण नायर को मिला मौका
बड़ी बात यह है कि इस सीरीज में पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए साई सुदर्शन को पहले ही मैच में डेब्यू का मौका मिल गया। वहीं, करीब आठ साल बाद टीम में वापसी करने वाले करुण नायर भी लगातार तीन मैच खेल चुके हैं। लेकिन अभिमन्यु का इंतजार अब भी जारी है। साई सुदर्शन पहले मैच में प्रभाव नहीं छोड़ पाए और उन्हें बाहर होना पड़ा, जबकि करुण नायर का बल्ला भी खामोश रहा। इसके बावजूद, अभिमन्यु को मौका नहीं दिया गया।

डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
अभिमन्यु ईश्वरन का डोमेस्टिक क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू टूर्नामेंट्स में रनों का अंबार लगाया है। उनकी निरंतरता और तकनीक की तारीफ दिग्गज भी कर चुके हैं। फिर भी, जब नए और पुरस्त खिलाड़ियों को मौके दिए जा रहे हैं, तो अभिमन्यु को एक-दो मैच देकर आजमाने में क्या हर्ज है?

अभी दो मौके बाकी
सीरीज में अभी दो टेस्ट बाकी हैं। यह अभिमन्यु के लिए सुनहरा मौका हो सकता है। अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें मौका देता है, तो यह न केवल अभिमन्यु के लिए, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक नई शुरुआत हो सकती है।