टीचर अच्छे नंबर का झांसा देकर छात्रा से करता रहा रेप -गिरफ्तार
संस्कारी नगरी के नाम से मशहूर वडोदरा में गुरु और शिष्या के संबंधों को तार-तार करने वाली वारदात सामने आई वडोदरा के मांजलपुर इलाके में प्राइवेट ट्यूशन क्लास टीचर वीनू कटारिया अपनी छात्रा को बायोलॉजी का ट्यूशन देता था. करीबन एक साल तक शिक्षक पीड़िता को अच्छे मार्क्स दिलाने का झांसा देकर उनका यौन उत्पीड़न करता रहा.इतना ही नहीं मगर वीनू कटारिया ने छात्रा का वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी थी. आखिरकार पीड़िता ने गुरु की इस हरकत के बारे में अपने परिजनों को बताया तब घरवालों के पैरों तले से जमीन खिसक गई.पिता ने कहा,
जब मेरी बेटी ने शिक्षक की हरकत के बारे में बताया तो हमें काफी धक्का लगा. इसने अच्छे मार्क्स दिलवाने की बात कहकर लगातार उनका यौन शोषण किया शिक्षक पर छात्रा की ओर से बलात्कार किए जाने की बात का खुलासा हुआ तो आनन-फानन में वडोदरा पुलिस ने कसूरवार शिक्षक को धर दबोचा और उससे कड़ी पूछताछ शुरू कर दी गई. आरोपी शिक्षक वडोदरा की नामी स्कूल में भी बतौर शिक्षक कार्यरत है पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस लड़की के अलावा और भी दूसरी लड़कियों को अच्छे मार्क्स का लालच देकर उनके साथ यौन शोषण तो नहीं किया गया.