जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा: लैंडमाइन ब्लास्ट में एक जवान शहीद, दो घायल – सीमा पर फिर मंडराया खतरा

25 जुलाई 2025 : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में कृष्णा घाटी क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग के दौरान एक भूमि-माइन विस्फोट हुआ, जिसमें भारतीय सेना का जवान अग्निवीर ललित कुमार (7 JAT रेजिमेंट) शहीद हो गया जबकि एक जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर (JCO) और एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए ।
यह हादसा LoC के पास की अग्रिम चौकी में वाहन प्रभारी फोर्स द्वारा किए गए “एरिया डोमिनेशन पेट्रोल” के दौरान हुआ, जब तलाशी दल अनजाने में जमीन में लगी माइन पर चल पड़ा । घायल फौजीयों को तुरंत सेना-चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है ।
सेना की White Knight Corps ने शहीद अग्निवीर ललित कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को इस दुख की घड़ी में एकजुट रहने का संदेश दिया ।
यह घटना भारत-पाक सीमा क्षेत्र में मौजूदा तनाव के बीच सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा का संकेत है। माना जा रहा है कि मानसून में बाढ़ या बंजर मौसम के चलते कुछ भूमि- mाइन डिस्लॉकेट हो सकती हैं, जिससे अनजाने में विस्फोट हो रहे हैं ।
इस दुखद घटना ने सीमा पर तैनात जवानों की जोखिम भरी ड्यूटी और सुरक्षा प्रोटोकॉल की महत्ता को एक बार फिर सामने रखा है।