Uttrakhand Big Breaking: मनसा देवी मंदिर में भगदड़, छह लोगों की मौत; आयुक्त वीएस पांडे बोले- भारी भीड़ के कारण हादसा

By Tatkaal Khabar / 27-07-2025 05:24:10 am | 2210 Views | 0 Comments
#

हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक बिजली का हाई वोल्टेज तार गिर गया। इस घटना के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। हादसे में कई लोग हताहत हो गए हैं। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हुआ है। भगदड़ में छह लोगों की मौत की खबर है। कई लोगों के बुरी तरह से घायल होने की खबर भी है। मौके पर राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें घायलों को तुरंत अस्पतालों में पहुंचाने में लग गई।  मनसा देवी मंदिर में दुर्घटना 6 की मौत कहीं घायल भगदड़ मचने की वजह से हुई दुर्घटना घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है बचाव कार्य जारी है गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने 6 लोगों के मौत की पुष्टि की और बताया कि 15 घायल है जिनका इलाज चल रहा है स्टेचर से पहाड़ से घायलों को नीचे लाया जा रहा है तअस्पताल में इलाज जारी है जानकारी के अनुसार, भगदड़ उस समय हुई जब मंदिर मार्ग पर हाईवोल्टेज लाइन का तार टूटकर गिर गया। मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। तार टूटने से अचानक मची अफरा-तफरी की वजह से स्थिति बेकाबू हो गई।