लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष को दिखाया आईना,दिया करारा जवाब

By Tatkaal Khabar / 29-07-2025 08:41:01 am | 333 Views | 0 Comments
#

लोकसभा में आज देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सदन को संबोधित करते हुए ऑपरेशन महादेव के बारे में कहा कि तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। यही तीनों आतंकवादी पहलगाम की घटना के लिए जिम्मेदार थे। उन्होंने सदन के सामने स्पष्ट किया कि एनआईए ने इस बात की पुष्टि कर दी है। आतंकवादियों का साथ देने वाले दो मददगारों को भी पकड़ लिया गया। हमारी ही जिम्मेदारी है और हम काम कर रहे हैं। ऑपरेशन महादेव में तीन पाकिस्तानी मारे गए। अमित शाह ने विपक्ष को आईना दिखाते हुए कहा कि पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सवाल उठाया क्या प्रूफ है यह आतंकवादी पाकिस्तान के हैं। ऐसे समय में चिदंबरम ने यह सवाल उठाया जब सदन में इस पर चर्चा होने वाली थी पाकिस्तान को बचाकर चिदंबरम क्या साबित करना चाहते हैं उन्हें क्या मिलेगा। अमित शाह ने कहा जरा ध्यान से सुनिए और धैर्य रखिए। अमित शाह ने आसान को संबोधित करते हुए कहा मैं आपके माध्यम से चिदंबरम को कहना चाहता हूं मान्यवर हमारे पास प्रूफ है मैं वह सबूत भी सदन के सामने रखना चाहता हूं मारे गए आतंकवादियों की पाकिस्तान की वोटर आईडी के नंबर तक हमारे पास मौजूदहै। उनके पास से प्राप्त राइफल्स भी हमारे पास हैं और उनके पास से जो चॉकलेट मिला है वह भी मेड इन पाकिस्तान है। यह कहते हैं कि आतंकवादी पाकिस्तान से नहीं थेपूरी दुनिया के सामने इस देश का पूर्व गृहमंत्री चिदंबरम पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है। यह बहुत ही निंदनीय है और शर्मनाक है। अमित शाह ने चिदंबरम और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष बच नहीं सकता ये लोगों को शर्म आनी चाहिए यह पाकिस्तान को बचाना चाहते हैं। अमित शाह ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवादी घटना के बारे में भी सदन को बता रहा हूं उन्होंने कहा कि मैं पूरा घटनाक्रम जो पहलगाम में हुआ वह यहां सदन में रख रहा हूं हालांकि रक्षा मंत्री इस संबंध में पहले ही सब कुछ बता चुके हैं लेकिन मैं विपक्ष की मांग पर फिर से बता रहा हूं पहलगाम हमले में 25 भारतीय मारे गए और एक नेपाली नागरिक मारा गया। खबर मिलते ही मैं रात को ही श्रीनगर पहुंच गया और हमने यह व्यवस्था की की आतंकवादी भाग ना पाए। 23 अप्रैल को सीसीए की बैठक में जो कुछ हुआ वह बता रहा हूं हमने पाकिस्तान नागरिकों के साथ यात्रा बंद की सभी वीजा सस्पेंड किए । सीसीएन ने संकल्प लिया कि आतंकवादियों के खिलाफ हमारे सुरक्षा बल पूरे देश में जवाब देंगे हर प्रतिकूल घटना का हम जवाब देंगे। मैं सदन को बताना चाहता हूं कि बिहार में प्रधानमंत्री ने जो भाषण दिया मैं वह आपको बता रहा हूं 22 अप्रैल को पहलगाम का हमला हुआ यह हमला केवल आतंकवादी घटना नहीं है यह देश की आत्मा पर हमला है।आतंकवादियों और इसकी साजिश करने वालों को मिट्टी में मिलने का समय आ गया है 140 करोड़ भारतीय इसके लिए तैयार हैं हम आतंकवादियों की कमर तोड़ देंगे आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। दिक्कत यह है कि प्रधानमंत्री के इस भाषण में भी विपक्ष को चुनावी भाषण नजर आता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीसीएस की बैठक में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को पूर्ण अधिकार दे दिए कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। हमने 22 मिनट के अंदर पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। हमने सबसे ज्यादा सटीकता के संग व्यवस्थित हमला किया। इन हमलों में हमने सिर्फ आतंकवादियों को खत्म किया एक भी नागरिक नहीं मारा गया। एयर स्ट्राइक के दौरान हमने केवल पाक अधिकृत कश्मीर में ही हमला किया था लेकिन इस बार हमने 100 किलोमीटर अंदर घुसकर पाकिस्तान को पाकिस्तान के घर में मारा और आतंकवादी ठिकानों को खत्म किया। इस हमले में पाकिस्तान के प्रमुख आतंकवादी मारे गए। विपक्ष ने सवाल उठाया था पहलगाम के साजिश करता और दोषी कहां गए कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने बताया जिन लोगों ने भारत के खिलाफ कांग्रेस के शासनकाल में देश पर हमले किए थे उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने मौत के घाट उतार दिया। जो काम चिदंबरम के समय में होना चाहिए था वह काम नरेंद्र मोदी के समय में हुआ। हमने जब आतंकवादी ठिकानों को समाप्त कर दिया तो पाकिस्तान के डीजीएमओ को फोन करके बता दिया हमने आपके यहां स्थित आतंकवादी ठिकानों को खत्म कर दिया है। हमने पाकिस्तान को बता दिया हमने 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे हैं। पाकिस्तान ने यही गलती कर दी पाकिस्तान ने आतंकवादी ठिकानों के ऊपर हुए हमले को अपने ऊपर मान लिया। दूसरे दिन इन आतंकवादियों की श्रद्धांजलि पाकिस्तान में हुई और उनकी सेना के अधिकारी और लोग नमाजे जनाजा में शामिल हुए और यह सारी दुनिया ने देखा। ऑपरेशन से सिंदूर से हमने पाकिस्तान को पूरी दुनिया में बेनकाब कर दिया वह आतंकवादियों को पनाह देता है। 8 मई को पाकिस्तान ने हमारे रिहायशी इलाकों में हमला किया हमारे सैन्य ठिकानों पर हमला किया लेकिन हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली ने उसके सभी हमले ना काम कर दिए। 9 मेई को उच्च स्तरीय बैठक करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को हुक्म दिया हमने इसके बाद पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को समाप्त कर दिया। हमने पाकिस्तान के 8 एयरवेज तबाह कर दिए। हमने उनके रडार सिस्टम को भी पूरी तरीके से तबाह कर दिया। हमने उनके हथियारों का जखीरा भी समाप्त कर दिया। पाकिस्तान में जब हमारे रिहायशी इलाकों पर हमला किया तब भी हमने उनके रिहायशी इलाकों पर हमला नहीं किया बल्कि उनके वायु सैनिक ठिकानों पर हमला किया और उन्हें नेस्तानाबूत कर दिया। अब पाकिस्तान के पास कोई चारा ही नहीं था हमने उसे पंगु कर दिया था 10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने गुजारिश की कि हमले बंद कर दीजिए। इसके बाद हमें संघर्ष विराम किया। 1948 में कश्मीर में हमारी सेनाएं निर्णायक बढ़त पर थी लेकिन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने एक तरफ युद्ध विराम कर दिया। 1960 में सिंधु जल संधि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पाकिस्तान को दे दिया जो की बहुत बड़ी गलती थी। 1965 की लड़ाई में हाजी पीर जैसी स्ट्रैटेजिक जगह पर हमने कब्ज़ा कर लिया था लेकिन 1966 में उसको लौटा दिया है। 1971 के युद्ध में पूरे देश ने इंदिरा जी का समर्थन किया था उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे। युद्ध के 93 हजार युद्ध बंदी हमारे कब्जे में थे 15000 वर्ग किलोमीटर जमीन भी हमारे कब्जे में थी उस वक्त की पाक सेना का 42% हमारे कब्जे में था मगर शिमला में समझौता हुआ कांग्रेस कश्मीर मांगना ही भूल गए। उसे वक्त पक ऑक्यूपाइड कश्मीर मांग लेते तो यह समस्या ही आज ना होती। पाक अधिकृत कश्मीर तो मांगना भूल ही गए 1500 वर्ग किलोमीटर की जगह भी नहीं ली। अमित शाह ने कांग्रेस पर आक्रामक तेवर अपनाते हुए कहा कि इन लोगों को आतंकवाद पर हमसे पूछने का कोई भी अधिकार नहीं है आज जो स्थिति है वह कांग्रेस की गलतियों की वजह से है पंडित जवाहरलाल नेहरू की गलतियों की वजह से ही आज जम्मू कश्मीर की स्थिति नासूर बन गई है। 1962 के चीन के युद्ध में क्या हुआ 20000 वर्ग मीटर अक्साई चीन का हिस्सा चीन को दे दिया। तब भी सदन में सवाल उठा था तब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था वहां घास का एक भी चिंता नहीं होता तो महावीर त्यागी ने कहा आपके सिर पर एक बाल भी नहीं उठता क्योंकि आपका सर भी चीन को दे दें। अमित शाह ने सदन के सामने स्पष्ट किया आज भारत यूनाइटेड नेशन की रक्षा समिति में नहीं है इसकी वजह सिर्फ पंडित जवाहरलाल नेहरू है। अमित शाह यही नहीं रुके उन्होंने का पीढ़ी दर पीढ़ी जवाहरलाल नेहरू राजीव गांधी सोनिया गांधी राहुल गांधी इनका चीन प्रेम जग जाहिर है। आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान है अगर कांग्रेस पाकिस्तान को ना बनाती तो आतंकवाद आज ना होता पाकिस्तान का बनाना कांग्रेस की भूल है। 2002 में अटल जी की सरकार ने आतंकवाद को समाप्त करने के लिए पोटा का कानून लेकर आई इस कानून का विरोध कांग्रेस ने किया। पोटा कानून को रोककर कांग्रेस सिर्फ अपने वोट बैंक का उल्लू सीधा करना चाहती है और यही करती रही है। 2004 में अटल जी की सरकार गई मनमोहन और सोनिया गांधी की सरकार ने पहले ही कैबिनेट में पोटा कानून को रद्द कर दिया। आखिर कांग्रेस यहां जवाब दे स्पष्ट करें वह किसको बचाना चाहती थी। अमित शाह ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा आपकी सरकार के वक्त में इतने हमले हुए हैं आप एक भी उदाहरण दीजिए कि आपने क्या किया बाटला हाउस पर आंसू बहाने वाले हमसे पूछते हैं । मुझसे पूछते हैं गृहमंत्री ने क्या कहा गृहमंत्री ने क्या कहा मैं बताना चाहता हूं हमारी सेना ने ठोक दिया सीआरपीएफ ने ठो दिया। धारा 370 पर जवाब देते हुए अमित शाह ने सदन को बताया 370 को हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में हमने आतंकवाद के इकोसिस्टम को ध्वस्त कर दिया है। हमने जम्मू श्रीनगर में जीवन की पुन बहाली की है। अब आतंकवादियों के जनाजे को महिमा मंडित नहीं करने देते जहां आतंकवादी मारे जाते हैं वहीं दफ़न कर दिए जाते हैं। कांग्रेस के वक्त में हुर्रियत को रेड कारपेट ट्रीटमेंट मिलता था हमने सबको जेल में बंद कर दिया। हम हुर्रियत से कोई बात नहीं करेंगे। हम बात करेंगे तो घाटी के युवाओं के साथ बात करेंगे। हमने आतंकवादी संगठनों को बेन कर दिया अमित शाह ने स्पष्ट किया हमारी सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है आतंकवाद के खिलाफ हम किसी भी आतंकवादी और घुसपैठियों को नहीं छोड़ेंगे। आतंकवादी या तो अरेस्ट होंगे वरना एनकाउंटर में मारे जाएंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि हम आतंकवाद को खत्म करने तक हर कदम उठाएंगे देश की सुरक्षा से किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेंगे। अंत में उन्होंने एक बार फिर ऑपरेशन महादेव और सिंदूर के लिए सी सीआरपीएफ जम्मू कश्मीर पुलिस की तारीफ की और उनके बेहतरीन काम के लिए उनका हाथ जोड़कर प्रणाम भी किया।