IND vs ENG 5th Test : इंग्लैंड का स्कोर 320 के पार, रूट का शतक

India vs England , 5th Test Day 4: भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य देकर तीसरे दिन स्टंप्स तक 50/1 पर रोक दिया. क्रिस वोक्स चोटिल होने से बाहर हैं, जिससे भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 8 विकेट चाहिए. भारत इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है, ऐसे में शुभमन गिल किसी भी तरह इस मैच को जीतकर अपनी कप्तानी में पहली शृंखला को बराबरी पर ही समाप्त करना चाहेंगे, जिसका सारा दारोमदार गेंदबाजों पर रहेगा.
ओवल में हो रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के पांचवें टेस्ट के चौथे दिन टी ब्रेक का ऐलान हो गया है. यह सेशन मैच का परिणाम तय करने वाला है. हैरी ब्रूक की 111 रनों की पारी, इंग्लैंड की जीत का बेस तय कर गई. उन्होंने रूट के साथ चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की. भारत ने दिन की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन फिर वह औंधे मुंह गिरी है. रूट अपने शतक से दो रन दूर है. इंग्लैंड को ओवल टेस्ट और सीरीज जीतने के लिए 57 रन चाहिए और भारत को 5 विकेट. टी ब्रेक के बाद यह एक घंटे से अधिक का खेल नहीं होने वाला है.
इससे पहले, लंच तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. दिन के पहले सेशन में भारत ने 2 विकेट झटके हैं, जबकि इंग्लैंड ने 114 रन बनाए हैं. भारत को दिन की पहली सफलता प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई, जिन्होंने डकेट को आउट किया फिर सिराज ने पोप का शिकार किया. सिराज से बाउंड्री लाइन पर एक बड़ी चूक हुई और ब्रूक को जीवनदान मिला.
इससे पहले, तीसरे दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे. इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे जैक क्रॉले और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 50 रन जोड़े. मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉले को 14 के स्कोर पर बोल्ड किया. इस विकेट के साथ ही दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी गई. बेन डकेट 34 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले टीम इंडिया की दूसरी पारी में 396 रन पर सिमट गई थी. यशस्वी जायसवाल के शतक के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम का स्कोर 396 रनों तक पहुंचाया. भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 75 रन से की थी. पहले सत्र का आकर्षण तेज गेंदबाज आकाश दीप रहे. उन्होंने बल्ले से कमाल किया और अपना पहला अर्धशतक लगाया. आकाश 94 गेंद पर 66 रन बनाकर आउट हुए. गिल 11 और नायर 17 रन बनाकर आउट हुए.
यशस्वी जायसवाल ने एक छोर थामे रखा और बेहतरीन शतक लगाया. जायसवाल का यह छठा टेस्ट शतक था. उन्होंने 164 गेंद पर 2 छक्के और 12 चौके लगाते हुए 118 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 77 गेंद पर 53, ध्रुव जुरेल ने 46 गेंद पर 34 और वाशिंगटन सुंदर ने 46 गेंद पर 53 रन बनाकर टीम का स्कोर 396 तक पहुंचाया. इंग्लैंड को पहली पारी में 23 रन की लीड मिली थी. इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 5, गस एटकिंसन ने 3 और जोमी ओवर्टन ने 2 विकेट लिए.
इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमटी थी. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने 64 और हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए थे. भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए थे. वहीं, भारत की पहली पारी 224 रनों पर सिमटी थी. सर्वाधिक 57 रन करुण नायर ने बनाए थे. गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए थे.