महिला क्रिकेटर के साथ अर्जुन तेंदुलकर की पिक्स वायरल
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की पिक्स इन दिनों काफी वायरल हो रही है। अंडर19 टीम के साथ चार दिवसीय दो मैच खेलकर इंग्लैंड पहुंचे हुए हैं।
वहां उनकी कुछ तस्वीरें इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल वाइट के साथ लंच के दौरान लिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
यह तस्वीरे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जारी की है। इंग्लैंड में अपनी छुट्टियां बिता रहे अर्जुन ने डेनियल के साथ लंच किया। वह इससे पहले भी कई बार मिल चुके हैं।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले यूथ टेस्ट के पहले दिन अर्जुन ने अपने दूसरे ही ओवर में विकेट लेकर सभी को चौंका दिया था। पर जैसी उम्मीद की जा रही थी सीरीज में उस तरह की सफलता हासिल नहीं हुई।
दो मैचों में सिर्फ तीन विकेट के अलावा उन्होंने 0 और 14 रनों की दो पारियां खेलीं ।