IND vs ENG, 2nd test: बारिश आड़े आया बर्बाद हुआ पहला दिन
बारिश के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. पहले दिन बारिश की आंख मिचौली के कारण टॉस तक नहीं हो पाया. लॉर्ड्स में 2001 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल बिना टॉस हुए रद्द हो गया. आज से करीब 18 साल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच में ऐसा हुआ था.लंदन में बुधवार रात से ही बारिश हो रही है, जिस कारण खिलाड़ी वार्मअप के लिए भी नहीं उतरे थे. गुरुवार के दिन की शुरुआत की बारिश से हुई, हालांकि बाद में बारिश थम गई थी, लेकिन टॉस होने से कुछ समय पहले एक बार फिर बारिश ने परेशान किया. मैच अधिकारियों ने निर्धारित समय से आधा घंटा पहले ही लंच ब्रेक लेने का फैसला किया, लेकिन लंच के कुछ समय बाद लॉर्ड्स के आस पास आसमान साफ होता दिख रहा था और बारिश रुक भी गई थी. अंपायर्स ने ग्राउंडमैन ने लंबी बातचीत भी की, लेकिन टी ब्रेक का समय होता देख बिना टॉस हुए टी ब्रेक हुई और इसके बाद तो हल्की फुल्की फुहारों पूरी तरह से अपने रंग में आ गई और बारिश वापस से शुरू हो गई थी, जिसने रुकने का नाम तक नहीं लिया और आखिरकार मैच अधिकारियों को बारिश के आगे हार मानते हुए दूसरे मैच के पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा.