लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड मजबूत स्थति में ,भारत की खराब शुरुआत
लॉर्ड्स: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपनी पारी 396/7 पर घोषित कर दी। भारत ने अपनी पहली पारी में मात्र 107 रन बनाए थे। इस तरह पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 289 रनों की बढ़त प्राप्त है।
दूसरी पारी में भी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय एंडरसन की गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हो गए।
इंग्लैंड ने आज 6 विकेट पर 357 रन से आगे खेलना शुरू किया। क्रिस वोक्स (नाबाद 137 रन) और सैम कुरेन (40) ने मेजबान टीम के लिए सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। सैम कुरेन को हार्दिक पंड्या की गेंद पर शमी ने कैच आउट किया। कुरेन के आउट होने के तुरंत बाद इंग्लैंड ने अपनी पारी घोषित कर दी।
इंग्लैंड की पारी का आकर्षण हरफनमौला क्रिस वोक्स और जानी बेयरस्टॉ (93) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 189 रनों की साझेदारी रही।