लॉर्ड्स टेस्ट में हारने के बाद भारतीय कप्तान ने आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान खोया

By Tatkaal Khabar / 14-08-2018 07:12:16 am | 16614 Views | 0 Comments
#

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में कुल 200 रन बनाने के बाद पहले स्थान पर पहुंचे भारतीय कप्तान विराट कोहली एक सप्ताह बाद ही दूसरे टेस्ट में लचर प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना स्थान गंवा बैठे.
Image result for lords test kohli
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की सोमवार को जारी टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में कोहली दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बल्ले से नाकामी के कारण कोहली को यह स्थान गंवाना पड़ा. कोहली की जगह अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ नंबर एक पर काबिज हो गए हैं जो गेंद से छेड़खानी विवाद में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं. स्मिथ के 929 अंक हैं जबकि कोहली के 919 अंक हैं.भारतीय कप्तान ने लॉर्ड्स टेस्ट में 23 और 17 रन की पारियां खेलीं. भारतीय टीम पहली पारी में 107 और दूसरी में 130 रन पर आउट हो गई और उसे पारी व 159 रन से पराजय झेलनी पड़ी. भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन बल्लेबाजों की रैंकिंग में 67वें से 57वें स्थान पर पहुंच गए. अश्विन हरफनमौलाओं की सूची में साउथ अफ्रीका के वर्नोन फिलैंडर को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए. दूसरी ओर हार्दिक पांड्या गेंदबाजों की रैंकिंग में 25 पायदान चढकर 74वें स्थान पर पहुंच गए.