मेरा और मेरे देश का इंडिपेंडेंस डे कल है: सानिया मिर्ज़ा
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर एक ट्वीट का करारा जवाब दिया है, दरअसल, रोमियो गोल्ड 2.0’ नाम के ट्विटर अकाउंट से भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को ट्वीट कर इंडिपेंडेंस डे की बधाई दी और पूछा की आप का इंडिपेंडेंस डे आज है ना।
इसको लेकर सानिया भड़क गईं और उस शख्स को ट्विटर पर ही फटकार लगाते हुए कहा कि ‘मेरा और मेरे देश का इंडिपेंडेंस डे कल है जबकि मेरे हसबैंड और उनके देश का इंडिपेंडेंस डे आज, उम्मीद है कि तुम्हें अब समझ आ गया होगा, वैसे आप इतने कन्फ्यूज दिख रहे हैं तो आपका इंडिपेंडेंस डे कब है।