बिहार विधानसभा चुनाव: JDU ने नीतीश कुमार को,BJP ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना

By Tatkaal Khabar / 19-11-2025 08:09:24 am | 203 Views | 0 Comments
#

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नई सरकार के गठन की कवायद तेज है। लगातार बैठकों का सिलसिला चल रहा है। इसी क्रम में बुधवार को पटना में भाजपा और जदयू की महत्वपूर्ण बैठकें हुई। JDU ने बुधवार को सीएम हाउस में हुई बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना। इसके साथ ही बीजेपी की ओर से बुधवार सुबह 11 बजे पटना स्थित पार्टी कार्यालय में विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता बनाया गया, जबकि विजय सिन्हा को विधानमंडल दल का उपनेता चुना गया। नीतीश कुमार कल यानी गुरुवार सुबह 11:30 बजे गांधी मैदान में उनके मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के अनुसार इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं। भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (आर) का स्ट्राइक रेट भी बेहतर रहा। पार्टी ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा और 19 पर जीत दर्ज की, जो एनडीए में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी और पूरे बिहार में चौथे नंबर की पार्टी रही।