INDvsENG: भारत का इंग्लैंड पर विशाल स्कोर

By Tatkaal Khabar / 20-08-2018 01:55:36 am | 12330 Views | 0 Comments
#

तीसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन शुरू हो गया है।  भारत ने लंच ब्रेक तक 2 विकेट नुकसान पर 60 ओवर में 194 रन बनाकर इंग्लैंड पर 362 रनों की बढ़त बना ली है। विराट (54), पुजारा (56) क्रीज पर खेल रहे है। दूसरे दिन धवन(38) रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर आउट हुए। भारत का पहला विकेट राहुल (36) का गिरा जिसको स्टोक्स ने बोल्ड किया। 
इससे पहले भारत ने दूसरे दिन पहली पारी में इंग्लैंड को 330 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 161 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पहली पारी में हार्दिक पांड्या ने जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स को एक ही ओवर में आउट करने के बाद आदिल रशीद और स्टुअर्ट ब्रॉड को लगातार ओवरों में आउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दीं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भी पांड्या ने ही स्लिप में कैच कराया। इसी के साथ टेस्ट करियर में ये पहली बार है जब पंड्या ने एक पारी में 5 विकेट लिए। वही इशांत शर्मा को 2 और बुमराह को 2 और मोहम्‍मद शमी को एक विकेट मिले। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन बटलर (39) ने बनाये। इसके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज भारत के सामने नहीं टिक पाया। एलिस्‍टर कुक(29), जेनिंग्‍स (20), ओली पोप (10), रुट (16),स्टोक्स (10),जॉनी (15), आदिल (5), क्रिस वॉक्स (8), ब्रॉड (0), बटलर (39), रन बनाकर आउट हुए।