जॉली LLB 2 की कास्ट मुश्किल में, कोर्ट में पेश होंगे अक्षय कुमार…

By Tatkaal Khabar / 21-02-2017 04:03:14 am | 12420 Views | 0 Comments
#

जॉली एलएलबी 2 फिल्म में फिल्माएं गए सीन को लेकर किये गए बाटा फुटवेयर कंपनी के मानहानि के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत के समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अब 22 फरवरी को अभिनेता अक्षय कुमार, अन्नू कपूर और सुभाष कूपर को अदालत में पेश होने के लिए कहा है। फिल्‍म के एक ट्रेलर में एक्टर अन्नू कपूर, अक्षय कुमार से कहते हैं बाटा का जूता और टुच्ची सी टेरीकॉट की शर्ट पहनकर हमसे जुबान लड़ा रहे हैं। फिल्म के इस सीन को लेकर बाटा कंपनी ने फिल्म के निर्माता को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा था। हाईकोर्ट के इनकार के बाद अब अक्षय कुमार, अन्नू कपूर, प्रोड्यूसर्स और फॉक्स स्टार स्टूडियो को 22 फरवरी को साकेत कोर्ट में पेश होना होगा। कंपनी ने निचली अदालत में दाखिल मानहानि की याचिका में कहा है कि अक्षय किसी दूसरे जूता कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं और ये उनके ब्रांड को नीचा दिखाने की साजिश है। गौरतलब है कि जॉली एलएलबी 2 फिल्म के चार सीन पर आपत्ति के बाद पहले ही फिल्म से हटा दिए गए हैं।