IndW Vs SLW: दूसरे टी 20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, शैफाली वर्मा का शानदार हाफ सेंचुरी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका महिला टीम को 7 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका के दिए 129 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 49 गेंद शेष करते हासिल कर लिया. भारत के लिए शैफाली वर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी तूफानी पारी खेलीं. अब 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त हासिल कर लिया है.
श्रीलंका के दिए 129 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 29 रन के स्कोर पर स्मृति मंधाना के रूप में पहला विकेट गंवाया. मंधाना 11 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद ओपनर शैफाली वर्मा और नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरीं जेमिमा रोड्रिग्ज के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन फिर जेमिमा रोड्रिग्ज एक तेज पारी खेलकर आउट हुईं.
जेमिमा रोड्रिग्ज ने 15 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौंटी. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद शैफाली वर्मा और शैफाली वर्मा और कप्तान हरनप्रीत कौर ने भारत को जीत दिलाई. हालांकि हरमनप्रीत कौर जब भारत को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी तो आउट हो गईं. वो 12 गेंद पर 10 रन बनाईं.
वहीं शैफाली वर्मा भारतीय टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौंटी. वो 34 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं ऋचा घोष ने विनिंग रन बनाया.