डॉक्टर की हत्या का खुलासा: इनेलो जिलाध्यक्ष के भाई की गोली मारकर हत्या, शव ठिकाने लगाया; पुलिस मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार
पानीपत / जीरकपुर | 5 जनवरी 2026 हरियाणा के पानीपत में इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई और पेशे से डॉक्टर जयदीप राठी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि डॉक्टर जयदीप राठी का अपहरण कर 27 दिसंबर 2025 को ही पंजाब के जीरकपुर में गोली मारकर कत्ल कर दिया गया था। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगा दिया, हालांकि अब तक शव बरामद नहीं हो सका है। रविवार को यमुनानगर के चहरवाला गांव से एक आरोपी जसविंदर उर्फ जस्सी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने हत्या की पूरी वारदात का खुलासा किया। इसके बाद डीएसपी समालखा नरेंद्र कादियान ने दोपहर करीब 12 बजे इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी को उनके भाई की मौत की जानकारी दी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी। इसी बीच देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपी पानीपत के रिफाइनरी रोड स्थित नहर पटरी के पास मौजूद हैं। सीआईए-1 और सीआईए-2 की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी गुरदर्शन के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी जलजीत उर्फ भोला अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल आरोपी को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक देसी पिस्तौल भी बरामद की गई है। इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियों—हरेंद्र राठी, रविंद्र राठी, सुनील शर्मा और प्रीतम—को गिरफ्तार कर चुकी है। मुठभेड़ के बाद जस्सी और गुरदर्शन की गिरफ्तारी के साथ अब कुल छह आरोपी पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं। डॉ. जयदीप राठी की हत्या की खबर सामने आने के बाद इनेलो कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी आक्रोश है। बड़ी संख्या में लोग कुलदीप राठी के आवास पर पहुंचे। चर्चा है कि आरोपियों ने हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास किया और अधजली हालत में नहर में फेंक दिया। बताया गया कि डॉ. जयदीप राठी 27 दिसंबर को बाबरपुर स्थित फार्म हाउस के लिए घर से निकले थे, जिसके बाद वे लापता हो गए थे। उनके बेटे प्रतीक ने थाना सेक्टर 13-17 में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जमीन विवाद को लेकर परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया था। एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और पूछताछ में कुछ और नाम सामने आ सकते हैं। पुलिस हर एंगल से पूरे प्रकरण की तफ्तीश कर रही है। डॉक्टर की हत्या का बड़ा खुलासा, इनेलो जिलाध्यक्ष के भाई को 27 दिसंबर को ही मार दी गई थी गोली हरियाणा के पानीपत में इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई और जाने-माने चिकित्सक डॉ. जयदीप राठी की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि डॉ. जयदीप राठी का अपहरण कर 27 दिसंबर 2025 को पंजाब के जीरकपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगा दिया, जो अब तक बरामद नहीं हो सका है। रविवार को पुलिस को उस समय अहम सुराग मिला, जब यमुनानगर के चहरवाला गांव से आरोपी जसविंदर उर्फ जस्सी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान जस्सी ने डॉक्टर की हत्या की बात कबूल की, जिसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ। डीएसपी समालखा नरेंद्र कादियान ने दोपहर के समय इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी को उनके भाई की मौत की जानकारी दी। हत्या के खुलासे के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी। देर रात सूचना मिली कि दो आरोपी पानीपत के रिफाइनरी रोड स्थित नहर पटरी के पास मौजूद हैं। सीआईए-1 और सीआईए-2 की टीम ने घेराबंदी की, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी गुरदर्शन के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी जलजीत उर्फ भोला अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल आरोपी को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके पास से एक देसी पिस्तौल भी बरामद की गई है। पुलिस इससे पहले चार आरोपियों—हरेंद्र राठी, रविंद्र राठी, सुनील शर्मा और प्रीतम—को गिरफ्तार कर चुकी है। मुठभेड़ के बाद जस्सी और गुरदर्शन की गिरफ्तारी के साथ अब तक छह आरोपी पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं। डॉ. जयदीप राठी की हत्या की खबर सामने आने के बाद इनेलो कार्यकर्ताओं और परिजनों में भारी आक्रोश है। बड़ी संख्या में समर्थक कुलदीप राठी के आवास पर पहुंचे। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने शव को जलाने का प्रयास कर अधजली हालत में नहर में फेंक दिया। पुलिस के अनुसार, मामला जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है। एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण की गहन जांच जारी है और पूछताछ में कुछ और नाम सामने आ सकते हैं।