महिला कबड्डी दल को भी सिल्वर मेडल से ही होना पड़ा संतुष्ट

By Tatkaal Khabar / 24-08-2018 03:09:48 am | 10819 Views | 0 Comments
#

18वें एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम को ईरान के हाथों 24-27 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला कबड्डी दल को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

टूर्नमेंट से पहले यही माना जा रहा था कि ईरानी टीम भारत के मुकाबले कमजोर है, लेकिन खिताबी मुकाबले में कई मौकों पर न केवल भारत को जबरदस्त टक्कर दी, बल्कि मुकाबला भी अपने नाम कर लिया।
खिताबी मुकाबले में पहले हाफ तक भारतीय महिला 13-11 से आगे थीं, लेकिन दूसरे हाफ में ईरान ने जबरदस्त कमबैक किया और मैच जीत लिया। पुरुष कबड्डी में भी भारत को ईरान से हारकर ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था।

पहले हाफ तक भारतीय टीम ईरान के खिलाफ 13-11 से आगे थी। शुरुआत में भारत काफी आगे था, लेकिन पहले हाफ के खत्म होने से ठीक पहले ईरान ने वापसी करते हुए 5 पॉइंट जुटाकर बढ़त कम कर दी। दूसरे हाफ में ईरानी महिलाओं ने गजब की फुर्ती दिखाई और सुपरटेकल करते हुए 17-13 से बढ़त ले ली। भारत ने अंतिम वक्त में कमबैक किया, लेकिन अहम मौके पर खराब अंपारिंग ने उसे हार की ओर धकेल दिया