Asian Games 2018: भारत को मिला 7वां गोल्ड

By Tatkaal Khabar / 25-08-2018 03:07:24 am | 10504 Views | 0 Comments
#

18वें एशियन गेम्स के सातवें दिन के आखिर में एथलीट तजिंदरपाल सिंह ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने शॉट पुट स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड के साथ टॉप पर रहकर स्वर्ण पदक हासिल किया.
Image result for
 तजिंदर ने 20.75 मीटर के साथ भारत का परचम लहराया. भारत का इस एशियाई खेलों में यह 7वां स्वर्ण पदक है. 23 साल के तजिंदर ने पहले प्रयास में 19.96, दूसरे प्रयास में 19.15 मीटर का थ्रो किया. हालांकि तीसरा प्रयास उनका फाउल रहा, लेकिन उन्होंने चौथे प्रयास में 19.96 और पांचवें प्रयास में 20.75 का रिकॉर्ड थ्रो किया, जबकि छठे प्रयास में 20.00 मीटर का थ्रो किया.

इससे पहले भारत को स्क्वैश में 3 ब्रॉन्ज मेडल मिले. महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में दीपिका पल्लीकल को हार का सामना करना पड़ा. दीपिका को मलेशिया की खिलाड़ी निकोल डेविड ने एकतरफा मुकाबले में 3-0 शिकस्त दी. जिससे इस स्क्वैश स्टार को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.

जोशना चिनप्पा के हिस्से ब्रॉन्ज ही आया. उन्हें भी स्क्वैश के सिंगल्स सेमीफाइनल में हार मिली. जोशना को मलेशिया की ही सुब्रह्मण्यम शिवासंगारी ने 3-1 से  मात दी. अब पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में सौरव घोषाल उतरेंगे.