विराट-अनुष्का को इंग्लैंड में मिला ये 'ब्यूटीफुल ब्वॉय

By Tatkaal Khabar / 25-08-2018 03:43:02 am | 11404 Views | 0 Comments
#

भारतीय कप्तान विराट पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इंग्लैंड में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस क्यूट कपल से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं। इसी बीच विराट ने एक और फोटो ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें उनके साथ एक डॉग भी नजर आ रहा है।Image result for -       वायरल फोटो में विराट- अनुष्का एक डॉग को दुलारते हुए दिखाए दे रहे है। यह तस्वीर शेयर करने के साथ विराट ने ट्विटर पर लिखा, ''मिलिए इस सुंदर बॉय से जिसने हमारे साथ फोटो क्लिक कराते वक्त काफी धैर्य रखा।