WPL 2026: मंधाना ने बताया भारतीय महिला टीम का बड़ा लक्ष्य, हरमनप्रीत बोलीं—एक ट्रॉफी से नहीं भरेगा मन

By Tatkaal Khabar / 08-01-2026 04:32:21 am | 168 Views | 0 Comments
#

मुंबई | 8 जनवरी 2026 महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की शुरुआत से पहले भारतीय महिला क्रिकेट की दो बड़ी सितारों स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने टीम इंडिया के दीर्घकालिक लक्ष्य पर खुलकर बात की। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि भारतीय महिला टीम का उद्देश्य सिर्फ टूर्नामेंट जीतना नहीं, बल्कि सभी प्रारूपों में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनना है। उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने में डब्ल्यूपीएल की भूमिका को बेहद अहम बताया। डब्ल्यूपीएल के पहले मुकाबले में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी। मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंधाना ने कहा कि भारत की वनडे विश्व कप जीत में भी डब्ल्यूपीएल का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि टीम ने एक बड़ा मुकाम जरूर हासिल किया है, लेकिन अब भी कई पहलुओं में सुधार की जरूरत है ताकि भारत हर प्रारूप में लगातार दबदबा बना सके। मंधाना ने स्पष्ट किया कि टीम का फोकस केवल एक या दो टूर्नामेंट तक सीमित नहीं है। उनका कहना था कि खिलाड़ी साल भर खुद को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में स्थापित करना चाहते हैं और हर डब्ल्यूपीएल सीजन उन्हें इस लक्ष्य के करीब ले जाता है। उन्होंने भरोसा जताया कि लीग के जरिए खिलाड़ियों को जो अनुभव और प्रतिस्पर्धा मिलती है, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम को और मजबूत बनाती है। वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि 2025 का वनडे विश्व कप जीतने के बाद टीम की भूख और बढ़ गई है। उन्होंने साफ कहा कि खिलाड़ी सिर्फ एक विश्व कप जीतकर संतुष्ट नहीं हैं। हरमनप्रीत के अनुसार, अब टीम हर टूर्नामेंट में जीत की मानसिकता के साथ मैदान पर उतरना चाहती है और नई खिलाड़ी भी इसी सोच के साथ आगे बढ़ रही हैं। मंधाना ने रखा भारतीय महिला टीम का विजन, हरमनप्रीत बोलीं—सिर्फ एक खिताब काफी नहीं महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दो प्रमुख खिलाड़ी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने टीम इंडिया की सोच और लक्ष्य पर अपनी बात रखी। आरसीबी की कप्तान मंधाना ने कहा कि भारतीय महिला टीम का सपना सभी प्रारूपों में दुनिया की नंबर-वन टीम बनना है और इस दिशा में डब्ल्यूपीएल एक मजबूत मंच साबित हो रहा है। सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी। मैच से पहले प्रेस वार्ता में मंधाना ने कहा कि भारत की ऐतिहासिक वनडे विश्व कप जीत के पीछे भी डब्ल्यूपीएल का अहम योगदान रहा है। उनके अनुसार, टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है, लेकिन अभी भी कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है ताकि निरंतर प्रदर्शन किया जा सके। मंधाना ने यह भी स्पष्ट किया कि टीम का लक्ष्य किसी एक टूर्नामेंट तक सीमित नहीं है। खिलाड़ी पूरे साल और हर मंच पर खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करना चाहते हैं। उनका मानना है कि हर डब्ल्यूपीएल सीजन खिलाड़ियों को अनुभव, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा देता है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीधे तौर पर फायदा पहुंचाता है। वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि 2025 का वनडे विश्व कप जीतने के बाद टीम और अधिक महत्वाकांक्षी हो गई है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारतीय टीम सिर्फ एक ट्रॉफी से संतुष्ट नहीं है और हर बार मैदान पर जीत की सोच के साथ उतरना चाहती है। हरमनप्रीत के मुताबिक, यह सकारात्मक बदलाव नई खिलाड़ियों में भी साफ नजर आ रहा है।