पीएम मोदी का बंगाल–असम दौरा: हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, रेल और सड़क कनेक्टिविटी को मिलेगा नया रफ्तार
दिल्ली | 17 जनवरी 2026 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरे के दौरान वे पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में रेल, सड़क और राष्ट्रीय राजमार्ग कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाली हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह दौरा क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंचेंगे, जहां वे करीब 3,250 करोड़ रुपये की लागत वाली रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसी कार्यक्रम में वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ते हुए लंबी दूरी की यात्रा को और सुविधाजनक बनाएंगी। इसके बाद पीएम मोदी शाम को गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में बोडो समुदाय के पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘बागुरुम्बा’ में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम बोडो समाज की सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को दर्शाएगा। रविवार को प्रधानमंत्री असम के नागांव जिले में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे, जिसकी लागत 6,950 करोड़ रुपये से अधिक है। यह परियोजना पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है और इससे यातायात के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण को भी मदद मिलेगी। रविवार को ही पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के सिंगूर पहुंचेंगे, जहां 830 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा वे कई नई रेल सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे पूर्वोत्तर, पूर्वी और उत्तरी भारत के बीच रेल संपर्क और मजबूत होगा। कुल मिलाकर यह दौरा विकास, कनेक्टिविटी और सांस्कृतिक जुड़ाव का मजबूत संदेश देने वाला है। पीएम मोदी का बंगाल–असम दौरा: हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, पूर्वी भारत को मिलेगी नई रफ्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे दोनों राज्यों में रेल, सड़क और राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सरकार का उद्देश्य पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में कनेक्टिविटी को मजबूत करना और विकास को तेज करना है। शनिवार को पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा में करीब 3,250 करोड़ रुपये की रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही वे चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे लंबी दूरी की यात्रा आसान और सुरक्षित होगी। इसके अलावा नई रेल लाइनों और रखरखाव सुविधाओं से रेलवे ढांचे को भी मजबूती मिलेगी। शाम को प्रधानमंत्री गुवाहाटी में बोडो समुदाय के पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम बागुरुम्बा में शामिल होंगे। रविवार को वे असम के नागांव जिले में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। यह परियोजना पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है और इससे यातायात के साथ वन्यजीव संरक्षण को भी लाभ मिलेगा। रविवार को ही पीएम मोदी सिंगूर पहुंचकर 830 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर पूर्वोत्तर और देश के अन्य हिस्सों के बीच संपर्क को और मजबूत करेंगे। यह दौरा विकास और सांस्कृतिक जुड़ाव दोनों का संदेश लेकर आया है।