प्रधानमंत्री आवास योजना से एटा के हजारों परिवारों को बड़ी राहत, लगभग 2,177 लाभार्थियों के खातों में पहुंची पहली किस्त
एटा | 19 जनवरी 2026 प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी 2.0 के तहत एटा जिले के लगभग 2,177 जरूरतमंद परिवारों के अपने पक्के घर का सपना साकार होने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। रविवार को इन सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किस्त के रूप में एक-एक लाख रुपये सीधे ट्रांसफर किए गए। इस मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश ने की। सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने लाभार्थियों को आवास आवंटन प्रमाणपत्र वितरित किए। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह योजना शहरी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिसके माध्यम से उन्हें सुरक्षित, पक्का और सम्मानजनक आवास मिल रहा है। जिले की सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में भी इसी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में लाभार्थियों को प्रमाणपत्र सौंपे गए। इस दौरान डूडा के परियोजना अधिकारी सुभाष वीर राजपूत सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे। राजा का रामपुर नगर पंचायत सभागार में लगभग 40 लाभार्थियों को पहली किस्त मिलने के प्रमाणपत्र दिए गए। नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी और पूर्व चेयरमैन महावीर सिंह राठौर ने प्रमाणपत्र वितरित किए। वहीं सकीट नगर पंचायत कार्यालय में भी लाभार्थियों को प्रमाणपत्र सौंपे गए। लाभार्थियों ने खुशी जताते हुए कहा कि अब धन मिलने से वे अपने मकान का निर्माण कार्य शुरू कर सकेंगे। एटा में पक्के घर का सपना हुआ मजबूत, लगभग 2,177 लाभार्थियों के खातों में पहुंची पहली किस्त प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी 2.0 के तहत एटा जिले के लगभग 2,177 जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिली है। रविवार को सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किस्त के रूप में एक-एक लाख रुपये भेजे गए, जिससे अब अपने घर के निर्माण की शुरुआत हो सकेगी। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में हुए आयोजन में जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को आवास आवंटन के प्रमाणपत्र सौंपे और योजना को गरीब व मध्यम वर्ग के लिए अहम बताया। जिले की सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में भी इसी तरह के कार्यक्रम हुए। स्थानीय स्तर पर लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। अधिकारियों ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि हर पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे और किसी को भी बिना छत के न रहना पड़े। राजा का रामपुर और सकीट नगर पंचायत में भी लाभार्थियों ने प्रमाणपत्र मिलने पर खुशी जताई। लोगों का कहना है कि खाते में पैसा आते ही अब वे अपने पक्के मकान का काम शुरू कर सकेंगे और परिवार को सुरक्षित भविष्य दे पाएंगे।