फरवरी में रेल यात्रियों को झटका, यूपी-बिहार जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले मार्ग
लखनऊ, 24 जनवरी 2026। फरवरी महीने में रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद रेल मंडल में मंदमारि स्टेशन पर तीसरी लाइन के निर्माण कार्य और लखनऊ जंक्शन के पुनर्विकास प्रोजेक्ट के चलते कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इसका असर खास तौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने-आने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार काजीपेट-बल्लारशाह खंड के मंदमारि स्टेशन पर प्री-नान इंटरलाक और नान-इंटरलाक कार्य किया जाएगा। इस वजह से गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस 12 और 13 फरवरी को रद्द रहेगी, जबकि कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 और 11 फरवरी को नहीं चलेगी। इसके अलावा बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस 9 फरवरी को और एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 13 फरवरी को निरस्त रहेगी। कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं। यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 5 और 12 फरवरी को काचीगुडा, निजामाबाद, मुदखेड, पिंपलखुटी और नागपुर के रास्ते चलेगी। वहीं गोरखपुर-चर्लपल्ली एक्सप्रेस और गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें वैकल्पिक मार्गों से संचालित की जाएंगी। इससे यात्रा समय बढ़ सकता है और यात्रियों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। उधर, लखनऊ जंक्शन के पुनर्विकास कार्य के कारण बांद्रा-लखनऊ एक्सप्रेस कुछ तारीखों पर लखनऊ जंक्शन की बजाय ऐशबाग स्टेशन से संचालित होगी। 24, 31 जनवरी और 7, 14 व 21 फरवरी को यह ट्रेन ऐशबाग स्टेशन पहुंचेगी, जबकि वापसी में 25 जनवरी, 1, 8, 15 और 22 फरवरी को यह ट्रेन ऐशबाग से रवाना होगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। फरवरी में रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, यूपी–बिहार रूट की कई ट्रेनें रद्द, कई का मार्ग बदला फरवरी में ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए यह खबर अहम है। दक्षिण मध्य रेलवे के मंदमारि स्टेशन पर तीसरी लाइन के निर्माण कार्य और लखनऊ जंक्शन के पुनर्विकास के चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार से दक्षिण भारत को जोड़ने वाली कई प्रमुख ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि कुछ को बदले हुए रास्तों से चलाया जाएगा। रेलवे के अनुसार काजीपेट-बल्लारशाह रेलखंड पर तकनीकी कार्य के कारण गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस 12 और 13 फरवरी को तथा कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 और 11 फरवरी को रद्द रहेगी। इसके अलावा 9 फरवरी को बरौनी-एर्णाकुलम और 13 फरवरी को एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी। इन रद्द ट्रेनों से यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। यशवंतपुर-गोरखपुर, गोरखपुर-चर्लपल्ली और गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें निर्धारित मार्ग के बजाय वैकल्पिक रास्तों से संचालित होंगी। बदले हुए मार्गों के कारण कुछ स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा और यात्रा समय भी बढ़ सकता है, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। वहीं लखनऊ जंक्शन के पुनर्विकास कार्य के चलते बांद्रा-लखनऊ एक्सप्रेस कुछ तिथियों पर लखनऊ जंक्शन की जगह ऐशबाग स्टेशन से आएगी और रवाना होगी। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति और स्टेशन की जानकारी अवश्य जांच लें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।