पी वी सिंधु फाइनल में हारीं , जीता सिल्वर
महिला बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबले में भारत की पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा. फाइनल मुकाबले में सिंधु को चीनी ताइपे की खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर-1 ताई जु यिंग ने एक तरफा मुकाबले में 21-13, 21-16 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. एशियन गेम्स में वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु का यह पहला सिल्वर मेडल है. ताई जु यिंग के खिलाफ सिंधु की यह लगातार छठी हार है.रजत चौहान, अमन सैनी और अभिषेक वर्मा की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने 18वें एशियाई खेलों में 10वें दिन कंपाउंड टीम स्पर्धा का रजत पदक जीता. फाइनल में 229-229 से बराबरी के बाद भारतीय टीम शूट-ऑफ में दक्षिण कोरिया से हार गई और इस कारण उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा. इस हार के कारण भारतीय टीम 2014 में हुए इंचियोन में हुए एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में जीते गए अपने स्वर्ण पदक को नहीं बचा सकी.
इससे पहले भारत की महिला तीरंदाजों ने कंपाउंड टीम इवेंट (मुस्कान किरार, कुमारी मधुमिता, ज्योति सुरेखा वेनन्न) में सिल्वर मेडल हासिल किया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय महिलाओं को दक्षिण कोरिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी.