Ind Vs Eng: क्या चौथे टेस्ट में भारतीय टीम इंग्लैंड को हरा पायेगी

By Tatkaal Khabar / 29-08-2018 06:41:01 am | 11500 Views | 0 Comments
#

भारतीय टीम ने इस साल 6 मैच खेले हैं जिसमें से 2 में उसे जीत जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के साथ जारी सीरीज में भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच को 203 रन से जीतकर वापसी की है और चौथे टेस्ट को रोमांचक बना हुआ है। पृथ्वी शॉ और हनुमन विहारी कतो टीम में आखिरी 2 टेस्ट के लिए जगह दिया गया है लेकिन उनको अंतिम 11 में जगह मिलना मुश्किल दिख रहा है। ऐसा नहीं लगता कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वीनिंग मोमेंटम से कोई छेड़छाड़ करना चाहेंगे।

बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 440 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली ने अब तक 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। एक बार फिर टीम इंडिया को उनसे किसी चमत्कारी पारी की उम्मीद है। रहाणे ने 81 और पुजारा ने 72 रन तीसरे टेस्ट में बनाकर अपने फॉर्म के बारे में बता दिया है।

टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो इशांत शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 11 विकेट लिए हैं और एक बार फिर टीम को उनसे उम्मीद थी। वहीं जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट में 7 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। इशांत और जसप्रीम इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी बी बेहतरीन फॉर्म में हैं और वह भी चौथे टेस्ट में टीम को परेशान कर सकते हैं। अश्विन इस वक्त चोटिल हैं और उनकी जगह रवींद्र जडेजा को टीम में जगह मिल सकती है।