Asian Games 2018:हेप्टाथलन में स्वप्ना बर्मन ने जगाई गोल्ड की उम्मीद

By Tatkaal Khabar / 29-08-2018 06:48:11 am | 11881 Views | 0 Comments
#

वीमंस हैप्टाथलन का  जैवलिन थ्रो राउंड खत्म हुआ . भारत की स्वप्ना बर्मन इस इवेंट में टॉप पोजिशन पर रहीं . अब वह 872 पॉइंट्स के साथ टॉप पोजिशन पर आकर गोल्ड मेडल की दावेदार बन गई हैं. भारत की दूसरी एथलीट पूर्णिमा हैंब्रम 773 पॉइंट्स के साथ थी पोजिशन पर हैं. अब आखिरी राउंड यानी 800 मीटर की रेस की बारी है जिसमें हैप्टाथलन के गोल्ड का फैसला हो जाएगा.