इंदौर-मनमाड नई रेल लाइन परियोजना के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर
इंदौर-मनमाड नई रेल लाइन परियोजना 362 किलोमीटर लंबी के लिए आज जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट, रेल मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। केन्द्रीय नौवहन, सड़क परिवहन व राजमार्ग, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की उपस्थिति में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।गौरतलब है की इंदौर और मध्य भारत के अन्य स्थानों से कंटेनरों व अन्य रेल ट्रैफिक को मुम्बई, पुणे और जेएनपीटी पोर्ट पहुंचने के लिए बडोदरा और सूरत के रास्ते 815 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। नई परियोजना से मुम्बई/पुणे और प्रमुख मध्य भारत के स्थानों से 171 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। इसके परिणामस्वरूप परिवहन लागत में कमी आएगी।