काशी में बनेगा 'पूर्वी भारत का गेटवे': PM मोदी

By Tatkaal Khabar / 18-09-2018 03:26:25 am | 12274 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र को करीब 550 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का उपहार देते हुए यहां मंगलवार को कहा कि काशी को 'पूर्वी भारत का गेटवे' के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है और यहां विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करने पर उनका जोर है.

मोदी ने कहा, 'मैंने चार साल में क्या काम किया, इसकी थोड़ी सी झलक दिखाई है और मैं आपको इसका हिसाब दे रहा हूं'. प्रधानमंत्री ने वाराणसी में 557 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया.

उन्होंने 'हर हर महादेव' से अपने भाषण की शुरूआत करते हुए कहा, 'मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं एक और वर्ष की शुरुआत बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से कर रहा हूं. अब काशी में बदलाव दिख रहा है, पहले काशी को बाबा भोले के भरोसे अपने हाल पर छोड़ दिया गया था. आज मुझे बहुत संतोष है कि हम बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी के विकास को नई दिशा देने में कामयाब हुए हैं'.