India vs Pakistan LIVE Score: पाकिस्तान धराशायी केदार जाधव की घातक गेंदबाजी 7 बल्लेबाज पवेलियन लौटे
दुबई : एशिया कप में आज के मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 33.0 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिया है. केदार जाधव ने अपना तीसरा विकेट शदाब खान के रूप में लिया. शदाब को केदार ने धौनी के हाथों स्टंप कराया. आउट होने से पहले शदाब ने 19 गेंद में 8 रन बनाया.
इससे पहले केदार ने आसिफ अली के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया. अली को केदार ने 9 रन पर धौनी के हाथों कैच आउट कराया. अंबाती रायुडू ने शोएब मलिक को रन आउट किया. शोएब ने 67 गेंद पर 1 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाया. इससे पहले कुलदीप यादव की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने शोएब मलिक का कैच छोड़ा था.
पाक कप्तान सरफराज अहमद को केदार जाधव ने 6 रन पर आउट किया. मनीष पांडे ने बाउंड्री पर सरफराज का बेहतरीन कैच लपका. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पाकिस्तान की खतरनाक साबित होती जोड़ी बाबर और शोएब मलिक को तोड़ा. कुलदीप ने बाबर को 47 रन पर आउट किया. आउट होने से पहले बाबर ने 62 गेंद का सामना किया, जिसमें उन्होंने 6 चौका लगाया. इससे पहले पाकिस्तान को दोनों विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया. भुवी ने पहला झटका इमाम उल हक (2) के रूप में दिया, फिर फखर जमां (0) को चहल के हाथों कैच कराया.
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने भारत के खिलाफ एशिया कप मैच में बुधवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने हांगकांग को हराने वाली अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए शारदुल ठाकुर और खलील अहमद की जगह जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल किया है. पाकिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. भारत और पाकिस्तान 1 साल तीन महीने के बाद फिर से आमने-सामने है.
दोनों टीमें आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भिड़ी थी. हालांकि उस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराया था. आज के मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.