बिहार के पूर्णिया में रिमांड होम में हाउस फादर समेत दो की गोली मार हत्या
बिहार में पूर्णिया रिमांड होम के पांच बाल कैदियों ने बुधवार की शाम हाउस फादर समेत दो लोगों की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पांचों कैदी हवाई फायरिंग करते हुए रिमांड होम से फरार हो गये. मरनेवालों में हाउस फादर बिजेंद्र कुमार और बाल कैदी सरोज कुमार शामिल हैं. विजेंद्र पूर्णिया के गढ़बनैली के रहनेवाले थे, जबकि सराेज मधेपुरा जिले का निवासी था. घटना के बाद रिमांड होम में दहशत का माहौल है.
सूचना मिलते ही मौके पर पूर्णिया के डीएम प्रदीप कुमार झा और एसपी विशाल शर्मा रिमांड होम पहुंचे और हालात का जायजा लिया. डीएम प्रदीप झा ने बताया कि गोली चलानेवाले पांचों लड़कों की पहचान कर ली गयी है. डीएम ने बताया कि घटना के बाद सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गयी है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जानकार बताते हैं कि दो दिन पूर्व जांच के दौरान रिमांड होम में कोरेक्स समेत अन्य नशीली दवाइयां बरामद की गयी थीं. जांच के दौरान इन्हीं पांचों लड़कों के नाम आये थे. कहा जाता है कि इसी के कारण इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया.