Asia Cup LIVE : अफगानिस्तान को 7वां झटका
अबुधाबी : एशिया कप में आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 42.0 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिया है. शाकिब अल हसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए अब तक 4 विकेट चटकाये हैं. शाकिब ने नबी को 10 रन पर पगबाधा आउट कर अपना चौथा विकेट पूरा किया. इससे पहले उसने शेनवारी को 18 रन पर अपना तीसरा शिकार बनाया.
अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान को शाकिब अल हसन ने 8 रन पर अपना शिकार बनाया था. शाकिब अल हसन ने मोहम्मद शहजाद को अबु हैदर रोनी के हाथों कैच कराया. हसमतुल्लाह शाहिदी रुबेल हुसैन की गेंद पर शानदार अर्धशतक बनाकर आउट हुए. आउट होने से पहले उन्होंने 92 गेंद का सामना किया, जिसमें 3 चौकों की मदद से 58 रन बनाये.
हैदर ने शहजाद का बाउंड्री के पास शानदार कैच लपका. शहजाद ने आउट होने से पहले 47 गेंद में 4 चौकों की मदद से 37 रन बनाया. बांग्लादेश के अबु हैदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैदर ने अपना पहला शिकार इहसानुल्लाह (8) को बनाया, फिर रहमत को 10 रन पर बोल्ड आउट किया.
एशिया कप में आज ग्रुप बी के मुकाबले में बांग्लादेश और अफगानिस्तान आमने-सामने है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की फैसला किया है. दोनों टीमें अपना एक-एक मैच जीत लिया है. बांग्लादेश ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 137 रन से हराया था. वहीं अफगानिस्तान ने भी बढ़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंकाई टीम को 91 रन से हराया और मौजूदा एशिया कप चैंपियन को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.