Asia Cup IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला कल

By Tatkaal Khabar / 22-09-2018 01:45:31 am | 11028 Views | 0 Comments
#

एशिया कप-2018 के सुपर-4 में गजब के फॉर्म में चल रही टीम इंडिया का अगला मुकाबला रविवार को पाकिस्तान से दुबई में होगा। ग्रुप मैच में पाकिस्तान पर 8 विकेट से मिली जोरदार जीत के बाद भारत पर अपने प्रदर्शन को बरकरार रखने का दबाव है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान पलटवार की तैयारी में होगा। उसे यह हार इसलिए भी खल रही होगी, क्योंकि टूर्नमेंट में उसे सिर्फ भारत से ही हार का सामना करना पड़ा है।  एशिया कप में उसने अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे हॉन्ग कॉन्ग और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत मिली है। दूसरी ओर, यह मुकाबला इसलिए भी जरूरी है कि जीतने वाली टीम का खिताबी मुकाबले में जाना लगभग पक्का हो जाएगा। पाकिस्तानी बैटिंग लाइनअप पर अगर नजर डालें तो बाबर आजम ही ऐसे बल्लेबाज दिखते हैं, जो फॉर्म में हैं और लगातार अच्छी परफॉर्मेंस कर रहे हैं। पिछले 4 पारियों में एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाई है। इस दौरान वह दो बार नॉट आउट भी रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में 47 रन की पारी खेली थी, अफगानिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को 66 रन बनाए थे।