एशिया कप IND vs PAK :पाकिस्तान 140 रन के पार, मलिक का अर्धशतक
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर फोर का तीसरा वन-डे मैच दुबई में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सरफराज अहमद 35* और शोएब मलिक 50* रन बनाकर खेल रहे हैं
इससे पहले पाकिस्तान को पहला झटका ओपनर बल्लेबाज इमाम-उल-हक के रूप में लगा। युजवेंद्र चहल की गेंद पर अंपायर द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट नकारे जाने के बाद रोहित शर्मा ने रिव्यू मांगा जिसके बाद इमाम (10) एलबीडब्ल्यू आउट ठहराए गए।इसके बाद टीम इंडिया के चाइनामैन कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के दूसरे ओपनर फखर जमाम (31) को क्रीज से चलता किया। कुलदीप ने फखर जमान को एलबीडबल्यू आउट कर दूसरा झटका दिया। पाकिस्तान को तीसरा और सबसे बड़ा झटका रविंद्र जडेजा के पहले ओवर में लगा। जडेजा के 16वें ओवर में बाबर आजम (9) रन चुराने के चक्कर में युजवेंद्र चहल के हाथों रन आउट हो गए।पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बता दें कि टीम इंडिया ने इस मुकाबले में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। वहीं पाकिस्तान ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। हैरिस सोहेल और उस्मान खान की जगह मोहम्मद आमिर और शादाब खान को टीम में शामिल किया गया है।