धोनी फिर बने भारत के कप्तान, पोंटिंग-फ्लेमिंग के क्लब में हुए शामिल....

By Tatkaal Khabar / 25-09-2018 01:58:21 am | 10029 Views | 0 Comments
#

भारत को ICC के तीन बड़े इवेंट (50 ओवर क्रिकेट वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी)  में चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान बने.37 साल के धोनी ने 696 दिनों के बाद टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है. 2017 में धोनी ने कप्तानी (सीमित ओवरों के प्रारूप से) छोड़ने का फैसला किया था और इसके बाद ही विराट कोहली को अपना उत्तराधिकारी बनाने का रास्ता बनाया. अफगानिस्तान ने मंगलवार को एशिया कप वनडे टूर्नामेंट के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय प्रशंसकों के लिए इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी खुशखबरी लेकर आए.धोनी अफगानिस्तान के साथ हुए मैच में टॉस के लिए पहुंचे और सिक्का उछालते ही उन्होंने वनडे में अपनी कप्तानी की डबल सेंचुरी पूरी कर ली.