बीजेपी का पलटवार :बिना काबिलियत के बने अध्यक्ष,करना चाहते हैं दुश्मन की मदद:रविशंकर प्रसाद
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकार भी पलटवार कर रही है। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के लोकप्रिय और प्रमाणिक नेता और ईमानदारी के प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी को चोर कहा है। आजाद भारत में आज तक किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐसे शब्दों का प्रयोग किसी प्रधानमंत्री के बारे में नहीं किया है।' उन्होंने कहा कि बिना किसीप्रसाद ने कहा, 'वो ये कह रहे हैं कि इसका दाम बता दो कितना है, ताकि दुश्मन चौंकन्ने हो जाएं। वह पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं। पूरी जिम्मेदारी के साथ मेरा आरोप है कि राहुल गांधी भारत के दुश्मनों के हाथों में खेल रहे हैं।'
उन्होंने कहा कि एक ऐसा व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, जमीन और शेयर की लूट में अपनी माता के साथ जमानत पर बाहर हो, एक ऐसा व्यक्ति जो अपने बहनोई के द्वारा जमीन लूटने पर खामोश रहे और एक जिसके पूरे परिवार ने बोफोर्स में घूस ली हो उससे देश कोई अपेक्षा नहीं कर सकता। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है।