Asia Cup 2018; PAKvsBAN : मुश्फिकुर रहीम 99 रन पर हुए आउट
एशिया कप के अंतिम सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। अबु धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इम मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए हैं। महमुदुल्लाह और मेहदी हसन की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। बांग्लादेश के लिए इस मैच में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह मोमिनुल हक को खिलाया गया है। वहीं पाकिस्तान की तरफ से स्टार गेंदबाज मोहम्मद आमिर की जगह जुनैद खान को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
पाकिस्तान: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबज आजम, सरफराज अहमद, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब अली, मोहम्मद नवाज, हसन अली, जुनैद खान, शाहीन अफरीदी
बांग्लादेश: लिटन दास, सौम्या सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुश्फिकुर रहीम, मोमिनुल हक, इमरुल कायेस, महमुदुल्लाह, मशरफे मुर्तजा, मेंहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, रुबैल हुसैन