एशिया कप: बांग्लादेश ने लिटन दास के शतक की बदौलत भारत को दिया 223 रन का लक्ष्य

By Tatkaal Khabar / 28-09-2018 03:25:12 am | 10627 Views | 0 Comments
#

दुबई: एशिया कप 2018 के फाइनल में आज बांग्लादेश और भारत आमने- सामने है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 48.3 ओवर में 222 रन बनाये है। मुस्तफिजुर रहमान (2),क्रीज़ पर मौजूद रहे।

सौम्य सरकार (33), मोहम्मद मिथुन (2) ,मेहदी हसन (37), मुशफिकुर रहीम (5), इमरुल काएस (2) , महमुदुल्लाह (4), लिटन दास (121), मशरफे मुर्तजा (7), नज़मुल इस्लाम (6) रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने 3 और केदार जादव ने 2 विकेट लिए। वही युजेंद्र चहल और बुमराह को एक- एक विकट हासिल हुआ। 

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बाहर हुए भारत के पांचों खिलाड़ी (रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल) टीम में वापस आए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का ये पहला आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल है। भारत पहले ही छह बार एशिया कप चैंपियन बन चुका है और अब टीम के सामने सातवीं बार इस खिताब पर कब्जा करने का मौका  है।