एशिया कप 2018 फाइनल :भारत और बांग्लादेश अंतिम गेंद तक रोमांच से भरा हुआ रहा मैच ...

By Tatkaal Khabar / 29-09-2018 09:20:18 am | 10864 Views | 0 Comments
#

यूएई में हुए एशिया कप के रोमांचक फाइनल में टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को हरा दिया. इस एशिया कप में टीम इंडिया की जीत काफी अहम बताई जा रही है.Image result for   2018    यह जीत टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना हासिल हुई. इस जीत के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक अनोखी मिसाल पेश की. रोहित ने विजेता कप्तान होने के नाते खुद ट्रॉफी लेने के साथ ही यह मौका इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेले युवा गेंदबाज खलील अहमद को दिया. Image result for   2018

रोहित के इस रवैये की हर तरफ तारीफ हो रही है. रोहित के इस काम को देख कर सभी को एमएस धोनी की याद आई जिन्होंने अपनी कप्तानी में इस तरह की परंपरा शुरू की थी. इस परंपरा का निर्वाह विराट कोहली भी कर चुके हैं. विराट कोहली की कप्तानी में जब टीम इंडिया ने पिछले साल जब न्यूजीलैंड के भारत दौरे की टी20 सीरीज जीती थी, तब उन्होंने युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिहाज को विजयी ट्रॉफी लेने का मौका दिया था. विराट ऐसा कई बार कर चुके हैं. 
Image result for   2018
रोहित ने खलील को केवल ट्रॉफी लेने का मौका ही खलील को नहीं दिया. जब अमिताभ चौधरी ने टीम इंडिया को विजेता ट्रॉफी दी तब बतौर कप्तान रोहित तो ट्रॉफी लेने पहुंचे ही लेकिन उन्होंने अकेले इस ट्रॉफी को न लेते हुए खलील अहमद के साथ ट्रॉफी ली. इसके बाद जब ट्रॉफी टीम इंडिया के पास पहुंची तब ट्रॉफी केवल खलील अहमद के पास दिखी. टीम की पहली तस्वीर खिंचने के बाद भी ट्रॉफी खलील के पास ही थी और वे इसे लेकर कोच रवि शास्त्री के पास लेकर पहुंचे. शास्त्री ने उन्हें बधाई दी और खलील स्टाफ सहित पूरी टीम इंडिया के फोटो सेशन के लिए आगे बढ़ गए. यहां भी ट्रॉफी खलील के पास ही दिखाई दी. इस दौरान खलील कई बार ट्रॉफी को चूमते भी दिखाई दिए.