क्या भारत ने किया एक और सर्जिकल स्ट्राइक? राजनाथ सिंह ने दिया बड़ा इशारा
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह नेसर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ से एक दिन पहले एक बार फिर पाकिस्तान को चेतावनी दी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवान के साथ जिस तरीके की बदसलूकी की गई उसका बदला ले लिया गया और आगे देखिएगा क्या होगा। शुक्रवार को शहीद भगत सिंह के जयंती पर उत्तर प्रदेश के शुक्रताल में राजनाथ सिंह ने कहा कि दो तीन दिन पहले बहुत ही ठीक-ठाक हुआ है।
राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैंने अपने बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स के जवानों को कहा था, पड़ोसी है, पहली गोली मत चलाना लेकिन एक भी गोली उधर से चल जाती है तो फिर अपनी गोलियों को मत गिनना।'
उन्होंने कहा, 'हमारे बीएसएफ के एक जवान अभी उसके साथ जिस तरीके से बदसलूकी की है पाकिस्तान ने, शायद आपने देखा होगा। कुछ हुआ हैं, मैं बताऊंगा नहीं, हुआ है, ठीक-ठाक हुआ है, विश्वास रखना दो-तीन दिन पहले बहुत ठीक ठाक हुआ है और आगे भी देखिएगा क्या होगा?'
सीमा पर लगातार पाकिस्तान की ओर से फायरिंग और आतंकी गतिविधियों पर सीमा सुरक्षा बल लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं सेना प्रमुख बिपिन रावत भी कह चुके हैं पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत है।
बीते गुरुवार को भी कश्मीर घाटी में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन आतंकवादी मारे गए थे। वहीं सोमवार को नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में कुल 5 आतंकवादी मारे गए थे। हालांकि इस मुठेभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया था।
गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक के समय सेना प्रमुख रहे जनरल (सेवानिवृत्त) दलबीर सिंह सुहाग भी कह चुके हैं कि जरूरत पड़ने पर भारतीय सेना दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक कर सकती है और आगे जरूरत हुई तो बार-बार सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी।