अंडर-19 एशिया कप का खिताब भारत ने श्रीलंका को 144 रन से हराकर जीता

By Tatkaal Khabar / 07-10-2018 02:49:27 am | 10924 Views | 0 Comments
#

ढाका : भारत ने श्रीलंका को बांग्‍लादेश के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 144 रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है. भारत के लिए यह दोहरी खुशी की बात है, क्‍योंकि इसी साल भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुआई में बांग्‍लादेश को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था.
 

ढाका में खेले गये फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीता था और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. प्रबल दावेदार भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 304 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पारी को 38.4 ओवर में 160 रन पर समेट कर छठी बार चैम्पियन बनी. मैन ऑफ द मैच हर्ष त्यागी ने 10 ओवर में 38 रन देकर छह विकेट लिए.

सिद्धार्थ देसाई को दो और मोहित जांगड़ा को एक विकेट मिला. टास जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जयसवाल (85) और अनुज रावत (57) ने शानदार शुरुआत दिलायी. दोनों ने 25.1 ओवर में 121 रन की साझेदारी की.
मैन ऑफ द सीरीज यशस्वी ने 113 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया, उन्होंने दूसरे विकेट के लिए देवदत्त पद्दीक्कल (31) के साथ 59 रन जोड़ें. कप्तान सिमरन सिंह (नाबाद 65) और आयुष बदोनी (नाबाद 52 रन) अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया.
दोनों ने अंतिम नौ ओवरों में नाबाद 100 रन की साझेदारी की. सिमरन ने 37 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 65 रन जबकि आयुष बदोनी ने 28 गेंद में दो चौके और पांच छक्के के साथ नाबाद 52 रन बनाये.
बड़े लक्ष्य के दबाव और हर्ष त्यागी की फिरकी में श्रीलंका की पारी बिखर गयी सलामी बल्लेबाज निशान मधुश्का फर्नांडो (49), पासिंधू सूरियाबंडारा (31) और नावोद परनाविताना (48) के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का समाना नहीं कर सके.