वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड:वनडे और टी-20 टीमों की घोषणा, यह खतरनाक खिलाड़ी हुए शामिल

By Tatkaal Khabar / 08-10-2018 08:32:40 am | 10809 Views | 0 Comments
#

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड(डब्ल्यूआईसीबी) ने सोमवार को आगामी सीरीज के लिए अपनी वनडे और टी-20 टीमों की घोषणा कर दी। जेसन होल्डर को वनडे टीम की कप्तानी दी गई है जबकि कार्लाेस ब्रेथवेट टी 20 टीम की अगुवाई करेंगे। डैरेन ब्रावो और ऑलराउंडर कीरन पोनार्ड की हालांकि सीमित प्रारूप में वापसी हुई है जबकि ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को टी 20 टीम में शामिल किया गया है। 

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ सीरीज में ऑफ स्पिनर सुनील नारायण को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। चयन समिति ने टीम में चंद्रपॉल हेमराज, फाबियन एलेन और ओशाने थॉमस के रूप में तीन नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। 

चयन समिति के प्रमुख कर्टनी ब्राउन ने जारी बयान में कहा, ''हमारी टीम में मुख्य खिलाड़ी क्रिस गेल नहीं होंगे और वह बंगलादेश के खिलाफ अगले दौरे में भी नहीं खेल सकेंगे। उन्होंने खुद ही चयन प्रक्रिया से बाहर रहने का फैसला किया है। लेेकिन वह विंडीज टीम के इंग्लैंड दौरे और 2019 के विश्वकप के लिए उपलब्ध होंगे।''