सुशांत सिंह राजपूत ड्राइव करेंगे जैकलिन के साथ ...

By Tatkaal Khabar / 01-03-2017 04:00:42 am | 12054 Views | 0 Comments
#

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडीज जल्‍द ही एकसाथ फिल्म करने वाले हैं. दोनों स्‍टार्स करण जौहर की आगामी फिल्‍म 'ड्राइव' में नजर आनेवाले हैं. करण ने ट्‍वीट कर इस बात की जानकारी दी है और दोनों स्‍टार्स की एक पिक  भी शेयर की है. 
करण जौहर इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर होंगे और तरुण मनसुखानी इस फिल्‍म को डायरेक्‍ट करेंगे. तरुण मनसुखानी 7 साल बाद वापसी कर रहे हैं और वे इस प्रोजेक्‍ट को लेकर काफी एक्‍साइटिड भी हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है.  कहा जा रहा है कि 'ड्राइव' एक्‍शन पर आधारित फिल्‍म होगी. सुशांत और जैकलीन के लिए यह एक बड़ी फिल्‍म साबित हो सकती है. सुशांत पिछले साल फिल्‍म 'एमएस धौनी: द अन्‍टोलड स्‍टोरी' में नजर आये थे. उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी और फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर भी अच्‍छी कमाई की थी. इसके अलावा वे जल्‍द ही फिल्‍म 'राबता' में भी नजर आनेवाले हैं. वहीं जैकलीन की बात हो तो वे जल्‍द ही 'जुड़वा 2' में नजर आयेंगी.