एक बार फिर हॉकी के लिए मैदान में उतरेंगे शाहरुख खान
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को खेलों से बड़ा लगाव है. जहां उन्होंने 'चक दे इंडिया’ जैसी बेहतरीन फिल्म में भी काम किया है. तो वहीं दूसरी ओर वो आईपीएल की क्रिकेट टीम के भी मालिक हैं. हाल में उनकी फिल्म ‘चक दे इंडिया' की सीक्वल की खबरें चर्चा में थीं. ऐसे में शाहरुख खान ने हॉकी के लिए मैदान में उतरने का फैसला कर लिया है. जी हां ये बात हम नहीं खुद शाहरुख खान ने कही है
बात ये है कि हाल ही में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने शाहरुख खान को मैदान पर आने की दरख्वास्त की थी . मनप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाया जिसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा ''सर आप तो हॉकी खेल चुके हो. मैं और मेरी पूरी इंडियन टीम तो यह जानती ही है कि आपका दिल हॉकी के लिए धड़कता है. क्या आप हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का हिस्सा बनोगे ? क्या आप हमें सपोर्ट करने मैदान में उतरोगे प्लीज दुनिया को भी यह बता दो कि आप का दिल अब भी हॉकी के लिए धड़कता है.'' शाहरुख खान ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा ''नेकी और पूछ-पूछ? मुझे बोलने की देर है मेरे भाई , मैं कूद कर पहुंच जाऊंगा हॉकी भारत की शान है और मैं अपनी ओर से तुम्हे और अपनी टीम को शुभकामनाएं देता हूं