कलंक है कमाल की फिल्म: सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म “कलंक” कमाल की फिल्म साबित होगी। सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बन रही फिल्म कलंक में काम कर रही है।
करण जौहर निर्मित इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरूण धवन,आलिया भट्ट और आदित्य राय कपूर की भी अहम भूमिका है। सोनाक्षी का कहना है कि फिल्म कलंक कमाल की फिल्म साबित होगी। उन्होंने कहा, “फिल्म की शूटिंग का अनुभव बेहद शानदार रहा। यह अद्भुत फिल्म होगी। मैं फिल्म में अलग तरह का किरदार निभा रही हूं। मुझे लगता है कि दर्शकों ने कलाकारों को उनकी पिछली फिल्मों में ऐसी भूमिका अदा करते हुए नहीं देखा होगा इसलिए ये बहुत मजेदार होगी।”
सोनाक्षी फिल्म कलंक में वर्ष 1977 में प्रदर्शित फिल्म ‘इनकार’ के सुपरहिट डांस नंबर ‘मुगड़ा’ के रीक्रिएट वर्जन पर थिरकती नजर आएंगी।