अब मैं खुद के लिए स्टैंड ले सकता हूं और प्यार मोहब्बत के लिए वक़्त निकाल सकता हूं:अर्जुन कपूर

By Tatkaal Khabar / 11-10-2018 07:49:50 am | 15811 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि वह अब सैटल हो गये हैं और अपनी लवलाइफ के लिये समय दे सकते हैं। 
Image result for   love life

अर्जुन कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये छह साल हो गये हैं। अर्जुन कपूर ने कहा है कि जिस समय उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की, उस समय उन्होंने खुद को पूरी तरह से अपने काम के प्रति समर्पित कर लिया था। यह वजह रही कि उस वक़्त वह शायद अपनी लव लाइफ को वक़्त नहीं दे पाते।

Image result for   love life
अर्जुन कपूर ने कहा , “मैंने अपने करियर के लिए सबकुछ किया और शायद यह वजह रही कि मैं सीरियस रिलेशनशिप में कभी नहीं बंधा। उस वक़्त यदि मेरे पास प्यार आ भी रहा था, तो में उस पर ध्यान नहीं दे रहा था। उस वक़्त मैं अपने परिवार की समस्याओं को लेकर परेशान था। उस वक़्त मुझे प्यार को लेकर डर लगता था।अब जबकि मैं 33 साल का हो चुका हूं और अपने करियर में सैटल हो चुका हूं तो मुझे लगता है कि अब मैं खुद के लिए स्टैंड ले सकता हूं और प्यार मोहब्बत के लिए वक़्त निकाल सकता हूं।अब कैजुअल से अधिक सीरियस और लंबी रिलेशनशिप पर मेरी सोच है।