पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में में फिर से अलापा कश्मीर राग...

By Tatkaal Khabar / 02-03-2017 04:27:38 am | 8405 Views | 0 Comments
#

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने जेनेवा में मानवाधिकार परिषद के 34वें सत्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के विधि एवं न्याय मंत्री जाहिद हामिद ने कल कहा कि जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य मुद्दा है जिसका संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जनमत संग्रह के जरिए आखिरी समाधान होना है. पाकिस्तानी विदेश विभाग ने बताया, ‘‘हामिद ने उस भारतीय दावे को खारिज कर दिया कि कश्मीर में हालात उसका आंतरिक मामला है. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि शांति की बात तथ्यात्मक रुप से गलत, कानूनी रुप से निराधार और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन है.'' मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के लोगों को अपना राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक सहयोग प्रदान करना जारी रखेगा.
हामिद ने कश्मीर में मानवाधिकार के हालात की आतंकवाद से तुलना करके अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भटकाने के कथित भारतीय प्रयासों को भी खारिज किया.