आज है भारत-वेस्टइंडीज वनडे मैच

By Tatkaal Khabar / 21-10-2018 08:32:19 am | 12274 Views | 0 Comments
#

गुवाहाटी: भारत ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। मैच से जुड़ी हर जानकारी....
* मोहम्मद शमी ने भारत को दिलाई पहली सफलता, चंद्रपाल हेमराज 9 रन बनाकर आउट। टीम का स्कोर 4.3 ओवर में एक विकेट पर 19 रन।

* वेस्टइंडीज का स्कोर 3 ओवर में बगैर कोई विकेट खोए 13 रन।
* चंद्रपाल हेमराज और केरोन पॉवेल ने वेस्टइंडीज के लिए पारी की शुरुआत की।
* इस मैच में विकेटकीपर की भूमिका धोनी ही निभाएंगे।
* ऋषभ पंत आज वन डे क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से पर्दापण मैच खेलेंगे। धोनी ने उन्हें डेब्यू कैप सौंपी।
* कुलदीप यादव अंतिम एकादश में शामिल नहीं है। कुलदीप के स्थान पर खलील अहमद टीम में शामिल।

* वेस्टइंडीज के लिए ओशाने थामस और चंद्रपाल हेमराज डेब्यू कर रहे हैं।