यौनशोषण के आरोप में फरार गायत्री प्रजापति के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी...
गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ शनिवार को गैर जमानती वारन्ट जारी हो गया। आपको बता दें की गैंगरेप और यौनशोषण के आरोप में फरार चल रहे परिवहन मंत्री व अमेठी से विधानसभा प्रत्याशी गायत्री प्रसाद प्रजापति और छह अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारन्ट जारी हो गया। पुलिस ने शनिवार को इस वारंट के लिए अर्जी दी थी। वहीं जालौन और कानपुर में आरोपियों की तलाश में कई टीम अभी वहां डेरा डाले हुए हैं। चित्रकूट की एक महिला ने लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में 18 फरवरी को गायत्री प्रजापति व उनके साथियों पिंटू सिंह, अशोक तिवारी, विकास वर्मा, चन्द्रपाल, रुपेश व आशीष शुक्ला के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लिखी गई थी। इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद दबाव में आई पुलिस काफी सुस्त तरीके से पड़ताल कर रही थी। यही वजह थी कि गायत्री 25 फरवरी को अमेठी में मतदान के दिन तक खुलेआम घूमते रहे पर उन पर कार्रवाई नहीं हुई। जब पुलिस हरकत में आई तो वह अन्य आरोपियों के साथ फरार हो गए। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि गायत्री के लगातार फरार रहने की वजह से पुलिस ने कोर्ट में गैर जमानती वारंट के लिए अर्जी दी थी। इस पर कोर्ट ने इन आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि अगर गायत्री प्रजापति पकड़ में नहीं आते हैं तो उनकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए नियमानुसार कोर्ट से अनुमति ली जाएगी। वहीं गायत्री प्रजापति की तलाश कर रही टीम ने कुछ और मोबाइल नम्बरों की कॉल डिटेल निकलवाई है।