India vs West Indies : भारत ने 224 रन से दी वेस्ट इंडीज को हराया

By Tatkaal Khabar / 29-10-2018 03:17:08 am | 11356 Views | 0 Comments
#

ओपनर रोहित शर्मा (162) की शानदार पारी और अंबाती रायुडू (100) के शतक की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को चौथे वनडे में 224 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 377 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में मेहमान विंडीज टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई.

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे में 224 रनों से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना ली है. इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने यह तय कर दिया कि वह यह वनडे सीरीज नहीं हार सकता अब तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी वनडे में सीरीज का फैसला होगा.

गुवाहाटी में खेला गया पहला वनडे भारत के नाम रहा था, जबकि विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा मैच टाई रहा था. पुणे में खेले गए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. लेकिन मुंबई में भारत ने हार का बदला लेते हुए वेस्टइंडीज को 224 रनों से बड़ी शिकस्त दे दी.

मुंबई वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 377 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 36.2 ओवर में 153 रन पर ही ढेर हो गई. वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए.

यह भारत की वनडे में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है. विशाल लक्ष्य सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एक-एक कर ढेर होते चले गए. भारत के लिए खलील अहमद और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली. दो खिलाड़ी रन आउट हुए.


वेस्टइंडीज के विकेट्स

भुवनेश्वर कुमार ने चंद्रपॉल हेमराज को रायडू के हाथों कैच कराकर वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिराया. इसके बाद कुलदीप यादव ने शानदार फॉर्म में चल रहे शाई होप को रनआउट कर दिया. वेस्टइंडीज की पारी कुछ संभल पाती उससे पहले ही विराट कोहली ने कीरोन पॉवेल को रन आउट कर मेहमान टीम को तीसरा झटका दे दिया.

खलील अहमद ने शिमरोन हेटमेयर को एलबीडब्ल्यू आउट कर वेस्टइंडीज को चौथा झटका दे दिया. रोवमैन पॉवेल को बोल्ड कर खलील अहमद ने वेस्टइंडीज को पांचवां झटका दिया. सैमुअल्स के रूप में इंडीज ने छठा विकेट गंवाया. फेबियन एलन को आउट कर कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज को सातवां झटका दे दिया. एश्ले नर्स को कुलदीप यादव ने और कीमो पॉल को रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा.
रोहित का यह वनडे करियर का 21वां शतक है जबकि रायडू का तीसरा. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 211 रनों की साझेदारी की. अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने 15 गेंदों में दो चौके मार 23 रन बनाए. केदार जाधव 16 और रवींद्र जडेजा ने सात रन बनाकर नाबाद रहे. विंडीज के लिए कीमर रोच ने दो विकेट अपने नाम किए.