राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विधानसभा के सामने आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई और लोगों को राष्ट्र की एकता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरदार पटेल आज ही नहीं सदियों-सदियों तक याद किए जाएंगे। सरदार ने छोटी-छोटी रियासतों में बंटे भारत को एकता के सूत्र में पिरोया, जिससे भारत का स्वरूप बना। देश में कई रियासतें थीं, जो भारत में शामिल होने को तैयार नहीं थीं, लेकिन पटेल के सामने उनकी नहीं चली।